स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के दौरान भारत के फेमस सोशल मीडिया स्टार डॉली चाय वाला से मुलाकात की।
उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। डॉली ने अख्तर और भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम को भी अपनी फेमस चाय पिलाई। अख्तर इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री असाइनमेंट के लिए यूएई में हैं।
फैंस से कराया डॉली का परिचय
वायरल वीडियो में अख्तर ने अपने फैंस के साथ डॉली का परिचय कराया।
इस दौरान अख्तर डॉली से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनके मैच देखे हैं।
इस पर डॉली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के कई मैच देखने की बात स्वीकार की है।
अख्तर ने उनसे पूछा कि जब भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट किया तो क्या उन्हें बुरा लगा, जिससे वह शांत रहे।
नागपुर से आए हैं डॉली
एक्स पर शेयर वीडियो ने अख्तर ने कहा, दोस्तों मेरे बहुत अच्छे दोस्त नागपुर से यहां आए हं। वह वास्तव बहुत फेमस हैं 'डॉली' आपने मेरे मैच देखे हैं। इस पर डॉली ने कहा, मैंने आपके कई मैच देखे हैं। आप एक महान गेंदबाज हैं, ऐसा कभी नहीं लगा कि आप बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं। हमेशा ऐसा लगता था मानो आप बॉल फेंक कर मार रहे हो। वीडियो में अख्तर ने डॉली की बनाई चाय की तारीफ भी की।