स्पोर्ट्स, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng Live) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 6 फरवरी से हो रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज को जीतने पर है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज कफी अहम है।
पहला वनडे मैच भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng live Score) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी होगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 का एलान कर दिया था।
जो रूट की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। रूट ने आखिरी वनडे मैच 2023 विश्व कप में 11 नवंबर को खेला था। जो रूट की वापसी से इंग्लैंड की टीम को मजबूती मिलेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती