भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया। रविवार को मुंबई में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया।
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगाया और अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ा। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस काफी प्रभावित हुए और तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।
अभिषेक शर्मा के बल्ले ने काटा बवाल
2 फरवरी को मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तूफ़ानी पारी खेली। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने शतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 13 छक्के जमाए। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।
भारत ने सेट किया 248 रन का टारगेट
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम को 21 रन के स्कोर पर संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा। वह 7 गेंदों में महज 16 रन बना पाए। इसके बाद तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 115 रन की साझेदारी की। अन्य किसी भी खिलाड़ी के बीच बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी। तिलक वर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। जबकि शिवम दुबे 30 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या-रिंकू सिंह 9-9 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 2 रन निकले। अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी के बूते भारतीय टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 248 रन का टारगेट निर्धारित किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हुई।
अभिषेक शर्मा की तारीफ़ों के बांधे पुल